Sunday, August 8, 2010

कुछ ऐसे ही ख्याल

कुछ ऐसे ही ख्याल इस दिल में आते है,
क्यों लब पे हसी और दिल से आंसू आते है?
क्यों दिल में एक अजीब सी तदपन है?
क्यों भीड़ में भी अकेला यह मन है?
दिल में उठते सवालो की भीड़ में
कैसे इनके जवाब मै धुन्दू?
दर्द सा है इस दिल में,
कैसे इस दर्द को लेकर जीयु?


- Alia Dalwai



2 comments:

I would love to hear from all you wonderful people out there!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...